बाइक छूने पर गुस्साई भीड़ ने दलित शख्स को किया निर्वस्त्र, परिवार को भी पीटा


कर्नाटक के विजयपुरा में एक दलित शख्स और उसके परिवार के सदस्यों की भीड़ द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने की खबर है. शनिवार को यहां गुस्साई भीड़ ने इस शख्स को निर्वस्त्र कर दिया और उसके परिवार वालों को भी पीटा.

पुलिस ने बताया कि भीड़ को गुस्सा इसलिए आया था क्योंकि इस शख्स ने कथित तौर 'ऊंची जाति से आने वाले एक शख्स की बाइक को छू दिया था.' घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि पीड़ित को कुछ लोगों ने जमीन पर दबोच रखा है और उसकी डंडों और जूतों से पिटाई कर रहे हैं.  यह घटना राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 530 किलोमीटर दूर विजयपुरा की है. जानकारी है कि पिटाई के बाद पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस के अपने ऊपर हुए हमले की घटना बताई.   इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है और इसमें 13 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं. केस SC/ST Act और आईपीसी की धारा- 143,147, 324, 354, 504, 506, 149 of के तहत दर्ज किया गया है. कुछ आरोपियों से पूछताछ चल रही है. (न्यूज़ सोर्स: एनडीटीवी)



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2CV95Hp
via IFTTT