यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में नगर पालिका द्वारा पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा का भव्य स्वागत किया गया| नगरपालिका के चेयरमैन इरफान अहमद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने धौलपुर के लिए बहुत ही लगन से कार्य किया इन्होंने बहुत ही कम समय में धौलपुर के लोगों के दिलों में अपनी जगह परिवार के सदस्य जैसी बना ली और समाज में फैल रहे ग़लत अपद्रव्यी लोगों को सही रास्ते पर लाने के लिए दिन रात मेहनत की और कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए चंबल घाटी से सभी डकैतों का सफाया कर दिया और लोगों को भयमुक्त कर दिया गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं वे हर सताए हुए व्यक्ति की तुरंत मदद के लिए आगे रहते हैं मंच संचालन बाबूलाल कुल़श्रैष्ठ ने किया और बताया कि इनके करौली स्थानांतरण होने पर बाड़ी शहर के लोगों ने अपने मन में दुख महसूस किया है और विदाई समारोह के दौरान कई लोग भी भावुक हो गए इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि धौलपुर की जनता के लिए मेरी ऑफिस व मेरे दिल के दरवाजे सदा खुले है दौरान बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, नगर पालिका चेयरमैन इरफान अहमद, अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह, कनिष्ठ अभियंता दीपक गोयल, सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा, तपेश विधूड़ी वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार,कान्हा शर्मा, वार्ड पार्षद होतम सिंह, राधारमन, शिवदयाल समाधियां, डाॅ मेदीराम मीना, मोह्म्मद इकबाल अहमद, शाहिद खान, शकील, अन्सार, परमेश पाठक, डाॅ नीरज चौहान, सुनील गर्ग, मुन्नालाल मंगल, राजकुमार भारद्वाज, रमाशंकर, जलाल सरपंच सरमथुरा, रिजवान, सलमान, जीतेन्द्र परमार सरपंच प्रतिनिधि सैपऊ, सहित सभी समाजों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे|
from New India Times https://ift.tt/3fpq57n
Social Plugin