झारखंड राज्य सरकार के अनुरोध पर पटना से रांची एवं दानापुर से टाटा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालनराजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, बिहार (पटना), NIT:

झारखंड राज्य सरकार के अनुरोध पर 13 जुलाई के प्रभाव से वर्तमान में पटना से रांची तथा दानापुर से टाटा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जा रहा है ।

इसकी जानकारी देते हुए रेलवे के हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आज गुरुवार की देर शाम कहा कि , पटना से रांची जाने वाली स्पेशल ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी जबकि दानापुर से टाटा जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्ण रूप से रद्द रहेगा ।

दिनांक 13.07.2020 से गाड़ी संख्या 02365/02366 पटना-रांची-पटना स्पेशल ट्रेन सिर्फ पटना और गया के बीच चलेगी जबकि गया और रांची के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा|

इसी तरह में दानापुर से चलकर टाटा जाने वाली गाड़ी संख्या 08183/08184 दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल का परिचालन दानापुर से टाटा के बीच पूर्ण रूप से रद्द रहेगाथ।



from New India Times https://ift.tt/2ObiTQ6