यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को पदभार ग्रहण करने के पुलिस लाइन के सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली। जिसमें जिले में अपराध को लेकर चर्चा की। साथ ही अपराधों की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए और पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध गोष्ठी में मुख्य रूप से धौलपुर जिले की कानून व्यवस्था, आपराधिक स्थिति, गश्त व्यवस्था, नाकाबंदी तथा अवैध चम्बल बजरी निकासी व परिवहन पर पूर्णतः पाबंदी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी में रात्रि में गश्त के दौरान गश्त अधिकारी के अलावा 6 मुलाजिमानो के मय हथियार के होने, थानों व चौकी के समस्त जाप्तो को ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहने और संगठित अपराधों, ऑनलाइन ठगी पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। पुलिस व जनता के बीच बेहतर समन्वय, आमजन के साथ जुड़ाव और अच्छा व्यवहार कायम रखने के लिए समस्त पुलिस को निर्देशित किया गया। अपराधियों पर पकड़ मजबूत करने तथा आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए विशेष कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बच्चन सिंह मीणा, जिले के सभी वृत्ताधिकारी और थानाधिकारी मौजूद रहे। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में अवैध चम्बल बजरी माफियाओं के प्रति तल्खी दिखाते हुए सागरपाडा से बरैठा तक कानून-व्यवस्था, गश्त व्यवस्था का जायजा लेते हुए अवैध चम्बल बजरी निकासी व परिवहन की पूर्णतः रोकथाम के लिए लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक के बजरी माफियाओं के प्रति तल्ख तेवर एवं सुदृढ़ रात्रि गश्त व्यवस्था का ही परिणाम रहा कि सड़क पर बेखौफ प्रतिबंधित चम्बल बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टर विगत रात्रि में सड़क पर पूरी तरह नदारद रहे।
from New India Times https://ift.tt/3ffheVF
Social Plugin