यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

बदलते दौर में आजकल के युवा नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते हैं वहीं जिले में ब्लड 24×7 हेल्प धौलपुर संस्था के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने शनिवार को जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान किया। शिविर में सन्दीप कुमार, जीवन सिंह, राहुल गुर्जर सहित ग्वालियर से आये कमल के भाई ब्रजेश राजपूत ने इस महादान में भाग लिया। कमल ने पिछले वर्ष भी जन्मदिन हो या त्यौहार रक्तदान कर दो उपहार से प्रेरित होकर अपने जन्मदिवस पर रक्तदान किया था। यह इनके जीवन का पांचवा रक्तदान है।
इस अवसर पर बल्ड 24×7 हेल्प धौलपुर संस्था के निदेशक गौरव श्रोती ने बताया कि ब्लड 24×7 हेल्प धौलपुर संस्था को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा राज्यस्तरीय अवार्ड से नवाजा गया है। पिछले दो वर्ष में लगभग 1200 जरूरतमन्द मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया है यह संस्था धौलपुर जिले ही नहीं अन्य शहरों में भी निरंतर कार्य कर रही है।इस अवसर पर कमल ठाकुर ने कहा कि संस्था की ओर से सोशल मीडिया पर रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे युवा वर्ग बिना किसी डर या संकोच के रक्तदान कर मरीज को नया जीवन प्रदान कर सके।वहीं ब्लड 24×7 हेल्प धौलपुर संस्था के कोर्डिनेटर कल्पेश व्यास ने कहा कि जैसे व्हीकल्स में समय- समय पर ऑयल बदलने की जरूरत होती है वैसे ही हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रक्तदान जरूरी होता है। इसलिए युवाओं को कम से कम अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर उपहार देना चाहिए इस अवसर पर जिला पावरलिफ्टिंग संघ के कोषाध्यक्ष अभिशेक शर्मा ने ब्लड 24×7 हेल्प धौलपुर संस्था की सराहना करते हुए कहा कि धौलपुर जिला रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहा है और यह निरंतर देखने को मिल रहा है। जिले में पूर्व की अपेक्षा रक्तदान के प्रति जागरूकता आयी है। इस अवसर पर मनमोहन शर्मा जयंत ठाकुर, सीमा भदौरिया, पूनम बघेल सहित ब्लड बैंक स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।जयपुर की प्रतिष्ठा ब्लड बैंक में हुआ रक्तदान ब्लड 24×7 हेल्प धौलपुर सस्था के अध्यक्ष कमल ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिष्ठा ब्लड बैंक जयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। प्रतिष्ठा ब्लड बैंक के डायरेक्टर राकेश सैनी ने बताया कि शिविर में 28 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ है। वहीं कमलेश कुलदीप रोहित शर्मा सुमीर चौधरी आयूष नवल वैभव सहित ब्लड बैंक स्टाफ ने कमल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी|
from New India Times https://ift.tt/3gPKbro
Social Plugin