मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी ने बुरहानपुर जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की पहल पर जिले में एक अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का नाम ”मैं बुरहानपुर का दुश्मन पहचानों अभियान” है।

अभियान का मुख्य उद्देश्य जनमानस में यह जागरूकता लाना है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो चेहरे पर मास्क अवश्य लगायें, बिना मास्क के बाहर निकलने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी और जिला प्रशासन द्वारा उस व्यक्ति को बुरहानपुर का दुश्मन माना जायेगा। अभियान के तहत बिना मास्क पहने व्यक्ति के हाथों में नारों से उल्लेखित तख्तियां देकर फोटो भी शूट किया जाएगा। इन तख्तियों पर यह उल्लेखित होगा कि ”मैं बिना मास्क के चला, कोरोना का किया भला।
मुझें कोरोना से डर नहीं लगता साहब, मास्क से लगता है क्योंकि मैं हूं बुरहानपुर का दुश्मन।
from New India Times https://ift.tt/3hizbmL
Social Plugin