मुंबई से लगे पनवेल में एक क्वारंटीन सेंटर में दिनदहाड़े एक 40 साल की महिला के साथ 25 साल के युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। ये वाकया तब सामने आया, जब महिला ने गुरुवार को पनवेल ग्रामीण थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रेप समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पनवेल पुलिस के अधिकारी अशोक राजपूत से मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार देर शाम की है। बाद में पीड़ित महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसे संक्रमित भी पाया गया है। मामले में आरोपी खुद एक डॉक्टर है। घटना के दिन डॉक्टर ने महिला से पूछा कि पूछा कि कोई तकलीफ है क्या? जिस पर महिला ने कहा कि उसे बदन दर्द हो रहा है। इसपर आरोपी डॉक्टर ने कहा कि मसाज करना पड़ेगा और कपड़े उतारकर मसाज किया। उसके बाद पीड़िता का मुंह दबाकर उसे बाथरूम में ले जाकर रेप किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। (न्यूज़ सोर्स: वनइंडिया)
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3fBk87c
via
IFTTT
Social Plugin