गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

अकबरपुर नगर पालिका के अच्छे कामों की पूरे उत्तर प्रदेश में तूती बोलती है, प्रदेश के नगर विकास मंत्री अकबरपुर के काम से खूब प्रभावित हैं और मंत्री जी खुशी से गदगद हैं। भाजपा सरकार आंखों में पट्टी बांधकर और कानों में तेल डालकर बैठी है।
यह देखकर एक कहावत चरितार्थ हो रही है, अपनों पर रहम गैरों पर सितम, अकबरपुर नगर में विकास के सपने को पलीता लगाने वाले भी कम नहीं है। अब नगर में सड़क किनारे बिछाए जा रहे इंटरलॉकिंग फुटपाथ का हाल देखिए। पहितिपुर रोड वैसे भी ईंट बिछाने से पहले कुटाई नहीं की गई। अब इंटरलॉकिंग सड़क में पुरानी और पीले टूटीं ईंटें बिछाई जा रही हैं।

मामला पहितीपुर रोड सड़क के दोनों तरफ वर्षो पहले बिछाई गई इंटरलॉकिंग में लगी ईट क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
ठेकेदार द्वारा पुराने ईटों उखाड़ कर आधा और पीले ईट बिछाया जा रहा है। स्टीमेट में अगर पीले और ईट लगाने की व्यवस्था की गई है तो क्या उसकी जगह क्षतिग्रस्त ईंट भी लगाई जा सकती है। इसका जवाब अकबरपुर नगर पालिका विभाग के जिम्मेदार अधिकारी देने से कतरा रहे हैं।
ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क में की जा रही धांधली को छिपाने के लिए वह टूटी ईट बिछाते समय पीछे से मिट्टी डालते जाते हैं, ताकि सड़क से निकलने वाले लोगों को क्षतिग्रस्त ईट दिखाई न पड़े। जिसकी कुटाई नहीं कराई जा रही है। इससे इंटरलॉकिंग पर जरा सा वजन पड़ने पर जगह-जगह धंसक रही है। अगर यहीं हाल रहा तो इंटरलॉकिंग बिछाने का काम पूरा होने से पहले आधे से अधिक पटरी क्षतिग्रस्त हो जाएगी।
किस संबंध में अकबरपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्य” से बात नहीं हो पाई निर्माण जेई घनश्याम मौर्य” से बात करने की गई तो उन्होंने बताया कि नहीं माना कि विपरीत अगर कार्य हो रहा है तो तुरंत बंद करवाता हूं।
from New India Times https://ift.tt/3egUqUf
Social Plugin