शराब मुक्त राज्य बिहार के अररिया जिले में 70 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है। आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से चलाए गए इस संयुक्त अभियान में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस और आबकारी विभाग ने पहले से मिली सूचना के आधार पर शहर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर दो ट्रक रुकवाए। अररिया के सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि इन ट्रकों से शराब के 648 कार्टन जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि जब्त की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3fKs8mm
via
IFTTT
Social Plugin