मप्र हाई स्कूल: मात्र 62.84% रेगुलर और 18.95% प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए / MP 10th RESULT

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दिनांक 01 मार्च 2020 से 19 मार्च 2020 के मध्य सम्पन्न कराई गई हैं. हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 18.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं, कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3936 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 893336 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 204110 परीक्षार्थी शामिल हुये हैं। 

इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण हिन्दी (विशिष्ट), अंग्रेजी (विशिष्ट), उर्दू (विशिष्ट) हिन्दी (सामान्य) विषयों की परीक्षाएं संपादित नहीं हो सकी. कतिपय परीक्षा केन्द्रों पर स्वाध्यायी छात्रों की विज्ञान प्रयाोगिक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी, इन विषयों में परीक्षार्थियों की अंकसूचियों में अंको के स्थान पर "उत्तीर्ण' अंकित किया गया है. जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न हुई है, उन्हीं विषयों के आधार पर परीक्षाफल तैयार किया गया है। 

लगभग 50% फर्स्ट डिवीजन, 108448 परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री

आज 891866 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इनमें 342390 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 215162 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2922 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इस प्रकार कुल 560474 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 62.84% रहा है। 108448 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/38poBHk