4,380mAh बैटरी के साथ Nokia का नया मिड-रेंज फोन हुआ FCC पर स्पॉट


हाल ही में खबर सामने आई थी कि कंपनी बाजार में अपना बेहद सस्ता स्मार्टफोन Nokia 2.4 लेकर आने वाली है। जो कम कीमत के साथ ही कई खास फीचर्स से लैस होगा। कुछ समय पहले स्मार्टफोन बैंचमार्किंग साइट Geekbench पर स्पॉट किया गया था।

अब सामने आई जानकारी के बाद लग रहा है कि कंपनी एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो कि मॉडल नंबर TA-1277 के साथ FCC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। FCC पर Nokia TA-1274 स्मार्टफोन को स्पॉट किया है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, बैटरी क्षमता को लेकर जानकारी दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार नोकिया टीए-1277 मॉडल नंबर वाला फोन 4,380mAh बैटरी से लैस होगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3fGB6kz
via IFTTT