4230mah बैटरी और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ OPPO A12s


OPPO  ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से Oppo A12s पेश किया गया है जिसने लो बजट सेग्मेंट में एंट्री ली है। Oppo A12s को फिलहाल कंबोडियन बाजार में उतारा है जो आने वाले दिनों में भारत सहित विश्व के अन्य देशों में ​बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।Oppo A12s को कंबोडिया में 129 डॉलर में लॉन्च किया गया है और यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 9,700 रुपये के करीब है।

फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.3 प्रतिशत का है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। Oppo A12s स्मार्टफोन 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Oppo A12s को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कलरओएस 6.1 के साथ काम करता है। कंबोडिया में ओपो ए12एस को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Oppo A12s 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो ए12एस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A12s एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Oppo A12s में 4,230एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/305uKoo
via IFTTT