दुनियां भर में कोरोना संक्रमितों का अकड़ा 1.34 करोड़ के पार


बुधवार तक दुनिया में कोरोना वायरस के चलते अब तक 1.34 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 5.82 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। इस बीच अमेरिका में एक दिन के भीतर 62,000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए।


अमेरिका में पिछले करीब दस दिनों से लगातार हर दिन 60 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। अमेरिका में फ्लोरिडा, एरिजोा और टेक्सास ही नहीं ओक्लाहोमा, नेवादा आदि राज्यों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। । इन राज्यों में पिछले 14 दिनों के भीतर मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। यदि पूरी दुनिया पर नजर डालें तो अब तक ठीक होने वालों की संख्या 78.8 लाख से कुछ ज्यादा ही है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Wo70dU
via IFTTT