भोपाल पुलिस नें छोलामंदिर क्षेत्र में जुआ की फड़ पर दबिश देकर 04 जुआरियों को नकदी समेत किया गिरिफ्तार

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप), NIT:

भोपाल के छोलामंदिर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -1 श्री रजत सकलेचा की टीम एवं थाना छोलामंदिर की टीम ने संयुक्त रूप से एक बड़े जुआ के फड पर छापा मारते हुए 4 जुआरियों को मोटरसाइकिल, कार, मोबाइल फोन एवं नकदी समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार थान छोला मंदिर की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भानपुर में रोहित पण्डित के घर भोपाल के दूसरे थाना क्षेत्रो से कई लोग कई दिनो से यहां जुआ का फड लगाकर जुआ खेल रहे हैं। तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस नें घोराबंदी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं मौके से रोहित पण्डित भागने में कामियाब हो गया। पुलिस नें मौके से
1 लाख 41 हजार 1 सौ रुपये, 01 कार, 11 दो पहिया वाहन एवं 06 मोबाईल फोन भी जप्त किये हैं। पकड़े गये आरोपियों नें अपना नाम व पता भगवानदास पिता श्रीराम गंगेले उम्र 50 साल नि. ग्राम भानपुर भोपाल ,सुबोध शर्मा पिता स्व. श्री रघुवरदयाल शर्मा उम्र 62 साल नि. राजेन्द्र नगर कालोनी कोच फैक्ट्री के पास म.न. 57 थाना स्टेशन बजरिया भोपाल, रमेश दांगी पिता विश्राम सिहं
उम 45 साल नि. ग्राम सोठी जिला सीहोर,पिंटू यादव पिता मोतीलाल उम्र 31 साल नि. म.न. 493 ओल्ड सुभाष नगर अशोकागार्डन भोपाल बताया है।वहीं पुलिस रीतेश, अशोक, गुलफाम, ठाकुर, अजय, रईस मिया, अमजद, नीतेश खटीक एवं अन्य आरोपियो की भी तलाश कर रही है।



from New India Times https://ift.tt/2ZGY306