उद्देश्य युवा सामाजिक, जनकल्याण समिति एवं ग्लैड भारत फॉउंडेशन द्वारा युवाओं को आजीवन नशा न करने की दिलवाई गई शपथ

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर उद्देश्य युवा सामाजिक जन कल्याण संस्था एवं गैलेड भारत फाउंडेशन के सामूहिक तत्वाधान में सैकड़ों युवाओं ने बारिश की परवाह किये बगैर भीगते हुए जीवन में कभी किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ लेते हुए प्रण लिया कि हम नशीले पदार्थ जैसे कि शराब, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, गुटखा या अन्य मादक पदार्थो या द्रव्यों इत्यादि का सेवन कभी ना करेंगे ना ही हम हमारे किसी भी मित्र, परिजन और संपर्क के लोगों को करने देंगे| हम हमेशा नशीले पदार्थ से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समाज के सभी वर्गों को जागरूक करेंगे,
हम अपने जीवन भर किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे, हमारा जीवन देश, परिवार और समाज सेवा के लिए समर्पित रहेगा।
इस अवसर पर भोपाल समन्वयक रविन्द्र परमार, भव्य सक्सेना, हर्षवर्धन श्रृंगी, सिद्धार्थ शर्मा, अजय मिश्रा, सुशील सिंह आदि प्रमुखता से उपस्तिथ रहे।



from New India Times https://ift.tt/3eCTQkF