दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली ने संक्रमितों के मामले में मुंबई को भी पीछे़ छोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार पार कर गया है. वहीं, मुंबई में यह आंकड़ा 69,625 है.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3788 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 70,390 पहुंच गया है. इस दौरान 2124 मरीज़ ठीक हुए और अब तक कुल 41,437 मरीज़ ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में 64 मरीजों की मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 2365 हो गया है. दिल्ली में फिलहाल 26,588 एक्टिव मामले हैं. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 4 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 14 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37WwIen
via
IFTTT
Social Plugin