पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

कोविड-19 के चलते पूरा विश्व इस भयंकर महामारी के प्रकोप को झेल रहा है वहीं इसको लेकर शासन और प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन व कई प्रकार की सावधानियों का पालन करवाया जा रहा है परंतु कुछ जगहों पर अभी भी इन सावधानियों को ताक में रखते हुए शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा ही मामला महाराजा भोज महाविद्यालय में सोमवार को प्रकाश में आया है।
सोमवार के दिन महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में आवास योजना के स्कॉलरशिप के फॉर्म भरवाए जा रहे थे किंतु सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर का उपयोग नहीं किया जा रहा था विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय अध्यक्ष महेश मोड़ द्वारा इसकी सूचना विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता आशीष बौरासी को दी गई जिस पर आशीष बौरासी एवं कपिल चौधरी महाविद्यालय में पहुंचे महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं को देखकर छात्र नेता प्राचार्य कक्ष में पहुंचे जहां पर प्राचार्य 12:15 बजे तक परिसर में उपस्थित नहीं थे।
प्रोफेसर इंजू खान एवं प्रोफेसर उज्जैन का द्वारा व्यवस्थाओं को सुचारू किया गया एवं टोकन बांटे गए।
प्राचार्य के अनुपस्थित एवं महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं से प्राचार्य की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठता है वहीं कुछ प्रोफ़ेसर अपने काम को पूर्ण निष्ठा से करते हुए दिखाई दिए।
महाविद्यालय में आशीष बौरासी कपिल चौधरी महेश मोड़ एवं आकाश खींचीं उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/3hPMhc9
Social Plugin