पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

धार जिला के कानवन थाना अंतर्गत ग्रामीण पत्रकारों द्वारा पत्रकारों एवं मीडिया संस्थानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानवन थाने पर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सोशल मीडिया पर भोपाल निवासी भानुप्रताप सिंह ने देश-प्रदेश के पत्रकारों एवं संपादकों के प्रति अभद्र और अमर्यादित भाषा में टिप्पणी की जो असंयमित होकर आपत्तिजनक भी है, जिससे क्षेत्र के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इसके विरुद्ध कानवन थाना क्षेत्र के ग्रामीण पत्रकारों द्वारा थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन देने के दौरान पत्रकार शीतल प्रसाद पांडे, शंकरलाल राठौड़, कैलाश राठौड़, नितिन सांखला, अनवर मंसूरी, पवन वैष्णव, बंटी सिंह चौहान, आदित्य धाकड़, गजानंद पाटीदार, योगेश बैरागी, सुरेश चौहान, विकास पाटीदार, महेंद्र सिंह चावड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन पत्रकार पवन वैष्णव ने किया।
from New India Times https://ift.tt/2CPfXpX
Social Plugin