मध्यप्रदेश में होशंगाबाद के पिपरिया में गोरक्षा दल के जिला प्रमुख रवि विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड का वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार पर 6-7 हमलावर हमला करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक आरोपी ने रिवॉल्वर से रवि पर गोली चला दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय वहां से गुजर रहे एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अंडर ब्रिज के नजदीक ही रवि अपने दोस्त के साथ कार से जा रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने पहले रवि का रास्ता रोका फिर उसपर लाठी डंडों से हमला किया और बाद में गोली मार दी. विश्व हिन्दू परिषद ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है.
Ravi Vishawakarma District president Gau Raksha wing was shot dead in Pipariya @VHPDigital says it was a pre planned murder @DGP_MP registered a case and efforts are on to nab the accused @ndtvindia @ndtv @RSSorg @INCIndia #PostponeneetJee #SushanthSinghRajput #chinaindiaborder pic.twitter.com/hJWdLbpyyx— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 27, 2020
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3g5OHSg
via IFTTT

Social Plugin