अपने बयानों के लिए हमेशा आलोचनाओं का शिकार रहने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फिर से ऐसा कुछ कहा है, जिस पर बवाल मचना तय है, उन्होंने कांग्रेस युवराज राहुल गांधी पर बिना नाम लिए एक विवादित टिप्पणी की है, मीडिया से बात करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा व्यक्ति कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता है।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को अपना गिरेबान देख लेना चाहिए एक बार, उनकी पार्टी में न तो बोलने की सभ्यता है, न तो संस्कार है और न ही देशभक्ति है, मैं तो एक ही बात कहूंगी, उनके नेता दो-दो देशों की सदस्यता लिए हुए है, देशभक्ति आएगी कहां से, एक विदेशी के पेट से जन्मे को क्या समझ आएगा कि देश और देश प्रेम क्या होता है?
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3dEs1Hb
via
IFTTT
Social Plugin