जुन्नारदेव मनिहारी मार्केट में 3 दुकानों में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान, प्रशासन को आवेदन देकर मूल्यांकन आर्थिक सहायता आगजनी देने की व्यापारियों ने की मांग

मोहम्मद मुजम्मिल, जुन्नारदेव/सागर (मप्र), NIT:

विगत रात 12:30 बजे बाजार क्षेत्र में स्थित विजय स्तंभ मनिहारी एवं कपड़ा दुकान अचानक आग लगने से तीन दुकान का माल जलकर राख हो गया जिसमें दुकानदार गायत्री मोहरे माजरी की पूरी दुकान जलकर खाक हो गई| आगजनी से नसीम भाई, जावेद खान सहित इन तीनों दुकानदारों का माल जलने से काफी नुकसान हुआ है|
दुकान में आग लगने से करीब दो से ढाई लाख के ऊपर का माल जलकर राख हुआ| पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका फायर ब्रिगेड द्वारा मौके स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया|
पटवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया|



from New India Times https://ift.tt/2COHYOf