24 घंटों में टूटा मौतों का रिकॉर्ड, कुल मरीजों की संख्या हुई 425282


भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,25,282 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 13699 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की जान गई है.


पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राहत की बात यह है कि 2,37,196 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 21 जून तक यानी कल तक के टेस्टिंग के आंकड़ों के मुताबिक, जांच के मामले में तमिलनाडु शीर्ष पर है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 8वें पायदान पर है.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Z32LW2
via IFTTT