UN को भी नहीं खबर कहां और किस हाल में है किम जोंग उन


नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन कहां पर हैं और उनका स्‍वास्‍थ्‍य कैसा है इस बारे में यूनाइटेड नेशंस (यूएन) को भी कुछ नहीं मालूम। गुरुवार को यूएन के मुखिया एंटोनियो गुटारेश ने कहा कि उनके पास किम के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है।

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि किम जोंग की हालत ठीक नहीं है और एक सर्जरी के बाद उनका स्‍वास्‍थ्‍य लगातार अस्थिर बना हुआ है। यूएन चीफ गुटारेश से सवाल किया गया था कि क्‍या संगठन के किसी अधिकारी की तरफ से नॉर्थ कोरिया के किसी अधिकारी से किम जोंग उन के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में कोई संपर्क करने की कोशिश की गई है? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, 'हमारे पास किम जोंग उन की स्थिति के बारे में कोई सूचना नहीं है।' 

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2z3Jk5K
via IFTTT