एलजी ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि कंपनी अपने नए LG Velvet स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। एलजी की वेबसाइट पर इस हैंडसेट की कीमत, सेल डेट और सभी स्पेसिफिकेशन्स मौजूद हैं। यह भी साझा किया गया कि फोन 15 मई से देश में बिक्री पर जाएगा।
इसके अलावा एलजी ने एक benefit ग्राहक लाभ योजना को पेश किया है। वहीं, फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से बिक्री पर जाएगा। हालांकि, अब तक, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में डिवाइस उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एलजी न्यूजरूप वेबसाइट के अनुसार LG Velvet को KRW 899,800 (लगभग 55,700 रुपए) में पेश किया गया है। माना जा रहा है कि यह कीमत फोन के शुरुआती वेरिएंट की है। डिवाइस अलग-अलग रैम व स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इंडिया में इसे पेश किया जाएगा या नहीं इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एलजी के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही डिवाइस में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। एलजी वेलवेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4300mAh बैटरी मौजूद है जो फास्ट और वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में 5G, ड्यूल-सिम, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं। इसेक अलावा फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करता है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2W9wRXq
via
IFTTT
Social Plugin