पाकिस्तान के नेशनल असेंबली स्पीकर को हुआ कोरोना


कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है। दुनिया में अब तक 33 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान भी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। वहीं अब पाकिस्तान के नेशनल असेंबली स्पीकर असद कैसर भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

डॉक्टरों की विशेष टीम उनके इलाज में लगी हुई है। साथ ही उनके घर और ऑफिस को सैनिटाइज किया जा रहा है। स्पीकर असद कैसर ने खुद ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें कई दिनों से बुखार संबंधी शिकायत थी। जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने कोविड-19 टेस्ट करवाने की सलाह दी। अब उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विशेष डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने पहले से ही खुद को क्वारंटाइन कर रखा था। वहीं उनके बेटे और बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3d8p169
via IFTTT