संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

कल अचानक तुलसी विहार निवासी रिटायर्ड वरिष्ट परीक्षा लेखा अधिकारी श्री आर के शुक्ला जो कि लाॅक डाउन की वजह से अपना रूटीन चेकअप नहीं करवा पा रहे थे उनको कहीं से डीएसपी सी बी एस रघुवंशी का नम्बर मिला और जानकारी से अवगत करवाया।
डीएसपी रघुवंशी ने तुरंत अपनी गाड़ी पुलिस विभाग के धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा भेजी व कुशलतापूर्वक उनको डॉक्टर प्रितेश जैन को दिखवाया व उनके उपचार के बाद सकुशल घर पहुंचाया।

रिटायर्ड अधिकारी ने पुलिस विभाग को शुक्रिया अदा किया और डीएसपी रघुवंशी, एस पी ग्वालियर नवनीत भसीन और आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
उनका कहना था कि इस डिपार्टमेंट की मैंने पहले कुछ समय आडिट की है उस समय भी इस तरह का सामन्जस्य था और आज भी वह कायम है। उन्होंने कुशल नेतृत्व के लिए सभी पुलिस विभाग के अधिकारियों आभार प्रकट किया।
from New India Times https://ift.tt/35pJpgq
Social Plugin