मौसम की चेतावनी: इन राज्यों में आ सकता है आंधी-तूफान, गिर सकते हैं ओले


देश इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहा है लेकिन इसी बीच बेमौसम बरसात ने किसानों की पेशानी पर बल डाल दिया है, राजधानी दिल्ली और NCR समेत भारत के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह से ही घने बादल छाए हैं और बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, मालूम हो कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी उत्तर भारत के सभी क्षेत्रों में आज से लेकर अगले दो दिनों तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था।

 स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी ओडिशा, अंडमान व निकोबार , जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं तो वहीं कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली भी चमक सकती है और ओले गिरने की भी आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली-एनसीआर, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3fcsIJO
via IFTTT