कोरोना संक्रमण के संकटकाल में गरीब, असहायों के लिए भोपाल पुलिस बनी मददगार

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

कोरोना संक्रमण ने गरीब, मजदूरों व असहायों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राशन व खाने पीने की अन्य समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है जिनकी मदद के लिए पुलिस व प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में गरीब, मजदूरों व असहायों को राशन व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई है।

इसी क्रम में थाना एमपीनगर के सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मिश्रा ने शनिवार दोपहर कारगिल नगर झुग्गी, बोर्ड ऑफिस झुग्गी, स्वदेश प्रेस झुग्गी व शांति नगर झुग्गी पहुँचकर गरीब व जरूरतमंदों को राशन वितरित किया एवं मास्क भी बाटें गए। इसी तरह थाना कमला नगर व थाना टीटीनगर पुलिस द्वारा जरूरतमंदो व ग़रीबो की विगत महीने से नियमित रूप से भोजन वितरित किया जा रहा है, साथ ही राशन भी प्रदाय किया गया है।



from New India Times https://ift.tt/3dvGR31