दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख के करीब पहुंचा


दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 44 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 34 लाख 83 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 11 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 67 हजार को पार कर गई है और 11 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1435 लोगों की मौत हुई है, यहां मौत का सिलसिला लगातार जारी है। चीन में शनिवार को संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और पिछले दो हफ्तों में वहां केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में आधिकारिक मृतकों की संख्या 4,633 है।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2YoTMjb
via IFTTT