3 मई के बाद लॉकडाउन में ऐसे मिलेगी छूट


 कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश भर में पिछले एक महीनें से लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 3 मई तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार तीन मई के बाद लॉकडाउन को लेकर अपनी कार्य योजना को चरणबद्ध से अपनी योजना के बारे में बताया है।

उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। इनमें से 15 जिले ऐसे हैं जिन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है। ये वे जिले हैं जिनमें या तो कोरोना का एक भी पीड़ित नहीं मिला है या फिर अब तक सभी कोरोना संक्रमित स्वस्‍थ्य हो चुके हैं। ऐसे जिलों में सरकार उद्योगों के साथ अन्य गतिविधियों की इजाजत देने जा रही है। वहीं ऑरेंज जोन में वे जिले हैं जिनमें कोरोना के काफी कम मामले सामने आए है। इन जिलों में भी सरकार लॉकडाउन से छूट देने जा रही है। 20 जिले ऐसे हैं जहां पर बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ित सामने आए हैं और लगातार अभी भी संक्रमित मामलों का सामने आना जारी है। इन जिलों को रेड जोन में रखा गया है और फिलहाल यहां पर लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट के बारे में सरकार ने कोई बात या योजना के बारे में जिक्र नहीं किया है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2WjFnC0
via IFTTT