इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 27 हजार पार पहुंची


इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 27 हजार पार पहुंची
इटली में लगातार कोरोना वायरस का तांडव जारी है, कोविड 19 महामारी की वजह से इटली में 27,967 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में दो  लाख(2,05,463Confirmed)  से अधिक लोग संक्रमित हैं. इटली में स्थिति फ़िलहाल ऐसी है जहां मुर्दा घर शवों से भर गए हैं और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

 पूरी दुनियां में अब तक 2,33,388 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10,14,753 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि अब तक दुनियां में 32,56,846 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2YjwbQV
via IFTTT