मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है। वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज जिसे 24 घंटे में कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे द्वारा पूरी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
बेहतर सेवाओं से युक्त निर्मित कोविड केयर सेंटर जो 100 बेडों का है जिसमें व्यक्ति को घर जैसा माहौल बनाये रखने हेतु मनोरंजन के लिए टीवी, पोष्टिक नाश्ता, बेहतर से बेहतर भोजन मिले इसके लिए डायटिशियन की ड्यूटी, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
माननीय जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि आप सभी यह ना सोचें कि कोरोना पॉजिटीव पाये जाने पर हमें कही भी रख दिया जायेगा ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं स्पष्ट करा दूँ कि जिला प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है, आप घबराएं नहीं बल्कि सामने आयें, हमारे पास स्वास्थ्य विभाग की बेहतर टीम है जो आपका इलाज बेहतर रूप से करने में सक्षम है।
कोविड केयर सेंटर में ऐसे व्यक्तियों को रखा जायेगा जो कोरोना पॉजिटीव हैं लेकिन उनमें कोरोना के अत्यंत हल्के या लक्षण नहीं दिख रहे है। आपके लिए 24 घंटे में तैयार किया गया यह सेंटर आपकी सेवा में तत्पर रहेगा। किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी है तो वह घबराए नहीं तुरंत सूचित करें। जिला प्रशासन आपके साथ है।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मायाप्रसाद गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बड़ोले, जिला परिवार कल्याण स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/2YHRxaH
Social Plugin