भारत में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 3320 नए केस और 95 मौत


देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में 39,834 सक्रिय मामले, 17,847 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,981 मौतें शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 152 केस (10 चितौड़गढ़, 34 जयपुर, 59 उदयपुर) दर्ज होने के बाद इनकी कुल संख्या 3,579 हो गई है। बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 29 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 579 हो गए हैं।जम्मू-कश्मीर में 30 नए मामले (कश्मीर डिवीजन में) दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 823 हो गई है। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 155 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3214 हो गई है, जिसमें 1387 डिस्चार्ज और 66 मौतें शामिल हैं।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3bf730w
via IFTTT