श्योपुर। आवदा थाना क्षेत्र के बछेरी गांव में बालिका को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की शाम साढ़े 7 बजे की है। दुष्कर्म के आरोपियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब बालिका खाने के लिए रोटी लेने बुआ के घर जा रही थी। पुलिस ने रविवार की शाम आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घिनौनी वारदात वनविभाग क नर्सरी में हुई है।
आवदा थाने के एएसआई कृष्ण मुरारी दुबे ने बताया कि बछेरी गांव में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग के घर आटा खत्म हो गया था। घर पर बड़ी बहन भी थी। देर शाम भूख लगने पर वह गांव में ही रहने वाली अपनी बुआ के घर रोटी लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में सुनील (26) पुत्र पप्पू आदिवासी और अशोक (23) पुत्र रामनाथ आदिवासी ने उसका रास्ता रोककर अपहरण किया और उसे वनविभाग की नर्सरी के अंदर ले गए। यहां बालिका के साथ दुष्कर्म किया।
डरी सहमी बालिका घर पहुंची और परिजन को आपबीती बयां की। परिजन ने आवदा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहीं एसआई रसना राजावत ने आरोपियों को रविवार की शाम पांच बजे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2vvkFWx

Social Plugin