Samsung Galaxy A31 को वाई-फाई एलायंस वेबसाइट पर देखा गया है। इस सर्टिफिकेशन साइट पर आने का मतलब यह होता है कि कंपनी जल्द ही डिवाइस को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। गैलेक्सी ए31 के वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सबसे पहले SamMobile ने स्पॉट किया था।
सैमसंग ने फरवरी 2019 में Galaxy A30 को लॉन्च किया था, जिसकी सेल मार्च 2019 में शुरू हुई थी। वाई-फाई सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में सैमसंग गैलेक्सी ए31 SM-A315F/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई कस्टम स्किन के साथ आएगा। रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A31 स्मार्टफोन 5,000एमएएम की पावरफुल बैटरी से लैस होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/39mEez8
via
IFTTT
Social Plugin