त्रिवेंद्र जाट/परसराम साहू, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली ब्लॉक के ग्राम सगौनी में रविवार को आदिवासी मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री श्री हर्ष यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये।

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुये मंत्री जी ने कहा कि आज जो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है उसको बनाने में सबसे ज्यादा आदिवासी समुदाय की भूमिका रही है और अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सरकार के मंत्री के रूप में मेरा परम दायित्व है कि मैं अपने क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करूं। आप सब भाईयों की जो भी मांगें मांग पत्र में दी गई है, सभी ग्रामीणो की मांगें व कार्य निश्चित रूप से किये जायेंगे।

आप लोगों ने स्वागत गेट की मांग भी की है मैं अपनी निधि से 2.50 लाख का स्वागत गेट के लिये स्वीकृत करता हूं, आप सब का आर्शिवाद सदा बना रहे यही आपसे आशा करता हूँ। मैं आपके बीच का व्यक्ति हूँ आप सब के लिये न मंत्री हूं न ही विधायक, मैं सिर्फ आप सब के लिये सेवक की तरह पुत्र की तरह भाई की तरह काम करने वाला व्यक्ति हूँ। कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री जी द्वारा सभी आदिवासी बुजुर्गों व माताओं बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुये सभी को प्रणाम करते हुये अभिवादन किया गया।
from New India Times https://ift.tt/2IaZwUi
Social Plugin