पाकिस्तान सुपर लीग के 15वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी का मुकाबला कराची किंग से हुआ. कराची किंग्स के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले पेशावर जाल्मी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151/08 रन का स्कोर खड़ा किया. पेशावर जाल्मी की तरफ से शोएब मलिक ने 55 गेंद पर 6 चौक और 1 छक्का जड़ते हुए 68 रन की पारी जबकि लिविंगस्टोन ने 25 रन की पारी खेली. कराची किंग्स की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.
कराची किंग्स की टीम ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इनकी तरफ से बाबर आजम ने 59 गेंद पर 10 चौके जड़ते हुए 70 रन की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा हेल्स ने 27 गेंद पर 49 रन और वाल्टन ने 16 गेंद पर 22 रन बनाये. यासिर शाह ने दो विकेट जबकि हसन अली ने एक विकेट अर्जित किया. मोहम्मद आमिर को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3ctGS7V
via
IFTTT
Social Plugin