Huawei ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में Enjoy 10e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हुवावे एन्जॉय 10ई को कंपनी ने वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च किया है. फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन- एमराल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पर्ल व्हाइट में पेश किया है। फोन को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Enjoy 10e को तीन वेरिएंट में पेश किया है। इस डिवाइस के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 10,300 रुपए) है। 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 1,199 CNY (करीब 12,300 रुपए) में पेश किया गया है। हुवावे एन्जॉय 10ई के सबसे छोटे वेरिएंट 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। Huawei Enjoy 10e को ऑफिशियल तौर पर 5 मार्च से सेल के लिए पेश किया जाएगा। कंपनी ने वीबो पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी है।
डिवाइस एंडरॉयड 10 अधारित EMUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में प्राइमरी सेंसर में 4x डिजिटल ज़ूम मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2IbY2cx
via
IFTTT
Social Plugin