Tecno का नया स्मार्टफोन कंपनी की ‘कैमोन सीरीज़’ में लॉन्च किया जाएगा और इस मोबाइल का नाम होगा Tecno Camon 15. Tecno ने हालांकि अभी तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है.
91मोबाइल्स ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि टेक्नो का यह स्मार्टफोन Tecno Camon 15 नाम के साथ इंडियन मार्केट में दस्तक देगा। यह डिवाईस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो फ्रंट पैनल के उपरी दाईं ओर मौजूद होगी। इस पंच-होल में ही फोन का फ्रंट कैमर फिट होगा। बता दें कि Tecno Camon 15 को कंपनी लो बजट में ही लॉन्च करेगी और फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम ही होगी।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2S6mNfV
via
IFTTT
Social Plugin