साउथ अफ्रीका की खतरनाक T20 टीम घोषित, इसे मिली कप्तानी


अब हम आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में T20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 21 तारीख को साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। और इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की वनडे टीम का भी ऐलान हो गया है।

आप लोग जानते हैं कि साउथ अफ्रीका टीम के लिए डू प्लेसिस ने टेस्ट और T20 टीम की कप्तानी छोड़ दिया ऐसे में दिखा एक बार फिर से आप लोगों को कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।

टीम के लिए डू प्लेसिस बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज टीम में शामिल हुए इसके अलावा टीम के पास रिजा हेंड्रिक्स, वैन डर डसेन, डेविड मिलर और जे स्मट्स जैसे धुरंधर शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका की वनडे और टी-20 टीम में एबी डीविलियर्स की भी जल्द वापसी हो सकती है। इसके संकेत उन्होंने हाल ही में दिए थे, और उनका अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना अब लगभग तय माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकाई टीम
क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा, रासि वान डेर डुसेन, फाफ डू प्लेसिस, डेविड मिलर, पाइट वानबिलजोन, ड्वेन प्रिटॉरियस, एंडिल फेहलुकवायो, जेजे स्मट, कगीसो रबाडा, तबरेज शसी, लुंगी एंगिडी, बिजॉन, एनरिच नोर्तजे, डेल स्टेन, हेनरिच क्लासेन.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2V1L74y
via IFTTT