Realme 6 को फ्लिपकार्ट पर स्पॉट किया गया है। लीकस्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्विट किया है। इस ट्विट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें फ्लिपकार्ट के डाटाबेस में रियलमी 6 को देखा गया है। लेकिन, फ्लिपकार्ट पर नाम के अलावा किसी ओर प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
इससे पहले Realme 6 की Wi-Fi Alliance लिस्टिंग से सामने आया था कि यह फोन 2.4GHz और 5GHz नेटवर्क बैंड्स को सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग में रियलमी 6 में MT6785T हार्डवेयर वर्ज़न होने की बात भी सामने आई थी। बता दें कि मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर का इंटरनल मॉडल नंबर MT6785T है। Realme ने अभी तक रियलमी 6 सीरीज़ के फोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2V0pscN
via IFTTT

Social Plugin