Realme का पहला नया 5G फोन 24 फरवरी को होगा लॉन्च


Realme ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि एमडब्लूसी में Realme अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी। Realme ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस लॉन्च की जानकारी दी है। रियलमी अपने यूरोपियन अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया है कि कंपनी इस बार मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस 2020 में हिस्सा लेते हुए अपना नया 5G फोन लॉन्च करेगी।


ट्वीट में कंपनी ने #realme5G का यूज़ किया है। यह स्मार्टफोन Realme X50 Pro नाम के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है। Realme X50 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन पंच-होल डिसप्ले से लैस हो सकता है और इस फोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। Realme X50 को कंपनी की ओर से रियलमी यूआई आधारित एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के Snapdragon 765G चिपसेट पर रन करता है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2H3DuSR
via IFTTT