मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब की स्पेशल दुकानें खोली जाएंगी | MP NEWS

भोपाल। आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु सूत्रों का दावा है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार कुछ ऐसी शराब की दुकानें खोलने जा रही है जो फीमेल फ्रेंडली हो। यानी जहां पर महिलाएं बेधड़क जा सके। हालांकि यह महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं होंगी परंतु महिला ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएंगी।

सूत्रों का कहना है कि अप्रैल 2020 के बाद यानी नए वित्तीय वर्ष में इस तरह की शराब की दुकानें दिखाई देगी। सबसे पहले भोपाल और इंदौर में 2-2 एवं जबलपुर और ग्वालियर में 1-1 दुकान खोली जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इसे पूरे मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा। 

आबकारी अधिकारियों का कहना है कि महानगरों में संभ्रांत परिवारों के लिए शराब की दुकानें खोली जाएंगी क्योंकि मध्य प्रदेश की ज्यादातर शराब की दुकानों पर माहौल बिल्कुल भी ऐसा नहीं होता कि संभ्रांत परिवार के लोग वहां पर जाकर अपने लिए शराब खरीद सकें। इन दुकानों के खुलने से संभ्रांत परिवारों को सुविधा होगी। यह दुकान है इस तरह की होंगी कि महिलाएं भी बेधड़क जा सकती है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2T4c1Yb