IPS MEET में शिवलिंग का अपमान ?, एसपी सचिन अतुलकर ने शिवलिंग पर जूता लगाया (वीडियो देखें) | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के वार्षिक समारोह IPS MEET विवादित हो गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने शिव तांडव स्त्रोत पर अपना प्रदर्शन दिया परंतु इस दौरान वह न केवल जूता पहने हुए थे बल्कि उन्होंने शिवलिंग को भी जूते से टच किया। 

इंडियन पुलिस सर्विस के ऑफिसर सचिन अतुलकर मध्य प्रदेश के उज्जैन में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर काम कर रहे हैं। सचिन अतुलकर की पहचान एक पुलिस अधिकारी से ज्यादा एक बॉडीबिल्डर और डांसर के रूप में भी है। आईपीएस सर्विस मीट के दौरान सचिन अतुलकर ने शिव तांडव स्त्रोत पर अपने डांस का प्रदर्शन किया। 

शिव तांडव स्त्रोत पर नृत्य करते समय सचिन अतुलकर आईपीएस जूते पहने हुए थे। इतना ही नहीं नृत्य के अंतिम क्षणों में सचिन अतुलकर ने मंच पर बनाए गए शिवलिंग के प्रारूप को जूते से टच किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशंसक उनके डांस की प्रशंसा कर रहे हैं और आलोचकों के अनुसार उन्होंने शिवलिंग का अपमान किया है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2P857OU