जन सुनवाई में कलेक्टर ने नागरिकों की समस्याएं सुन निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को समस्त शासकीय कार्यालयों में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज 25 फरवरी 2020 को संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा दूर-दराज से आये नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये तथा ऐसी शिकायते जो समयबद्ध है, उसकी आवश्यक जानकारी शिकायतकर्ता को देने हेतु निर्देशित किया जिससे आवेदक को शिकायत के निराकरण के संबंध में जानकारी रह सके। जनसुनवाई में आज लगभग 74 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।



from New India Times https://ift.tt/3c2q2Ng