कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुये तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर है और इसकी देखभाल का जिम्मा अनाड़ी डाक्टरों के हाथ में है.
चिदंबरम ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और घटते उपभोग की वजह से आज देश गरीब हो रहा है. अर्थव्यवस्था के समक्ष मांग की कमी है और निवेश इसकी राह देख रहा है. अर्थव्यवस्था गिरती मांग और बढ़ती बेरोजगारी का सामना कर रही है. ''इस समय देश में डर और अनिश्चितता का माहौल है.''
चिदंबरम ने कहा कि चार साल तक भाजपा सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच चुकी है. ''लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मरीज को आईसीयू से बाहर रखा गया है, अनाड़ी डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है और आसपास खड़े लोग सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे लगा रहे हैं. यह खतरनाक है.''
(सोर्स : एनडीटीवी)
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Sr6Y28
via
IFTTT
Social Plugin