रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

थांदला नगर परिषद सफाई कर्मचारियों की सभी जायज मांग को सीएमओ प्रभारी अशोक चौहान द्वारा लिखित आश्वासन देकर मान लिया गया है, जिससे उन्होंने तीन दिन की हड़ताल समाप्त कर काम शुरू कर दिया है।
नगर परिषद अध्यक्ष व सीएमओ द्वारा एक दिन पूर्व वार्ता लिखित आश्वासन नहीं दिए जाने पर विफल हो गई थी परंतु नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल के आ जाने से एक बार फिर कर्मचारियों व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सीएमओ की चर्चा चली। चर्चा के दौरान जब मांग पत्र को देखा गया तो कूछ स्थानीय स्तर पर हल होने जैसी मांग थी तो कुछ मध्य प्रदेश शासन के अधीन नियम के अंतर्गत आती थी।

सभी मांग पत्र के आधार पर एक सप्ताह में स्थानीय मांग पूर्ति का आश्वासन दिया गया जबकि नियमितीकरण व नवीन नियुक्ति व वेतन आदि के लिये शासन निधि व नियमों का हवाला देकर समयानुसार पूरी करने की बात कही। गौरतलब है कि यदि नगर परिषद सफाई कर्मचारियों के आवेदन को यदि गम्भीरता से लेती तो निश्चित सफाई कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने की नोबत ही नही आती। फिलहाल इस हड़ताल को समाप्त करवाने में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा पार्षदों की भूमिका दिखाई दे रही है।
from New India Times https://ift.tt/2HKMuwq
Social Plugin