डकैत जगन गुर्जर के भाई इनामी बदमाश लाल सिंह गुर्जर को धौलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

डकैत जगन गुर्जर के सगे भाई इनामी बदमाश लाल सिंह गुर्जर को धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उसपर विभिन्न थानों में 35 मुकदमे चल रहे हैं।

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन, राजेन्द्र वर्मा आर पी एस के निकट सुपरीवीजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना बसईडांग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि धौलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का भाई 5000 रुपये का इनामी बदमाश लाल सिंह बसईडांग इलाके के गांव झोर के आसपास मौजूद है। सूचना मिलते ही सुमन कुमार उप निरीक्षक प्रभारी स्पेशल टीम को मौके पर रवाना किया गया और उनकी सहायता के लिए दीनदायाल सहायक उप निरीक्षक कार्यवाहक थानाधिकारी थाना बसईडांग के नेतृत्व पुलिस टीम को भी भेजा गया। डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बदमाश लाल सिंह की गांव झोर के आसपास तलाश की तो बदमाश लाल सिंह पुलिस टीम से बचने के लिए महिलाओं की साड़ी पहन कर भागने लगा जिसको डीएसटी टीम ने घेरा डाल कर पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा मय 4 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि लाल सिंह कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का सगा भाई है जिस पर धौलपुर पुलिस से 5000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। बदमाश लाल सिंह पर 35 मुकदमें चल रहे हैं और पूर्व में लाल सिंह पर 23 हजार का इनाम घोषित रहा है जिस पर पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से 15 हजार, उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से 5 हजार, मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से 2 हजार एवं करौली पुलिस की ओर से 1 हजार का इनाम घोषित था। लालसिंह जेल में बंद दस्यु जगन गुर्जर का बड़ा भाई है। पुलिस को अब इसके छोटे भाई पप्पू सिंह की तलाश है जो कई गंभीर मामलों में वांछित है।



from New India Times https://ift.tt/2uxFMH4