विकास कार्यों को करना ही हमारा लक्ष्य: विधायक वालसिंह मेडा

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

ग्रामीणों द्वारा वर्षों से की जा रही मांग को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विधायक वालसिंह मेडा ने पेटलावद के चंद्रगढ़ गांव में एक करोड़ 25 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

झकनावदा क्षेत्र का विकास ही हमारा लक्ष्य है, जितने भी विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार आदिवासी अंचल मैं विकास के लिए अग्रणी है, हमारे मुख्यमंत्री का कहना है हमारे आदिवासी भाइयों को कोई परेशानी नहीं आना चाहिए। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जी ने विकास को अपना लक्ष्य बना लिया है। पिछले 15 सालों में हमारा प्रदेश और हमारी विधानसभा विकास के मामले में काफी पीछे रह गई है, आपके गांव की समस्या काफी पुरानी और लंबित थी, पिछली बार भी जब मैं विधायक रहा मैंने पूरा प्रयास किया चंद्र गढ़ में रोड घाट कटिंग आदि काम करवाने का लेकिन भाजपा सरकार होने के कारण हमारे काम नहीं हो पाए, आज सरकार बनते ही सारे काम स्वीकृत हो चुके हैं, उक्त उद्बोधन पेटलावद विधायक वाल सिंह मेड़ा ने चंद्र गढ़ गांव में 1 करोड़ 25 लाख के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर कही। विधायक मेडा ने कहा कि आपके गांव में तीन पुलिया जिनकी लागत करीब 75 लाख और 24000 स्टॉप डैम सहित 10 लाख रुपए की घाट कटिंग सहित छोटी-छोटी पुलिया के लिए राशि स्वीकृत कृत की जा चुकी है। अब आपके गांव की समस्या का समाधान हो जाएगा, यह सब कांग्रेस सरकार में ही हो पाया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जनपद उपाध्यक्ष और क्षेत्र के नेता प्रदीपसिह तारखेडी ने कहा हमारी मांग वर्षो पुरानी थी हमने आपसे वादा किया था कांग्रेस सरकार बनते ही चंद्रगढ़ का विकास होगा और आज विकास आपके सामने हैं आप हमें आने वाले चुनाव में सरपंच जनपद और जिला पंचायत कांग्रेस के सदस्यों को विजय बनाना है जिससे ऊपर से नीचे तक अगर कांग्रेस होगी तो विकास चौमुखी होगा कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य शारदा डामोर ने भी संबोधित किया स्वागत भाषण देते हुए गांव के धनराज भुरिया ने उक्त निर्माण कार्य कार्य की स्वीकृति के लिए विधायक जी का धन्यवाद दिया एवं गांव में सीसी रोड निर्माण हेडपंप पंप खनन तथा विधायक निधि से पानी के टैंकर की मांग रखी जिसे विधायक ने तत्काल प्रभाव से स्वीकृति दे दी इस अवसर पर सरपंच भुरिया उपसरपंच कालु मचार भैरू सिंह भूरिया फकिरचन्द्र माली सब इंजीनियर सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़ ने किया आभार परीक्षित सिंह झकनावदा ने माना।



from New India Times https://ift.tt/37uT0Sw