जिग्नेश मेवाणी ने सत्ताधारी दल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मेवाणी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सरकार को निशाने पर लिया। मेवाणी ने लिखा, "गरीब मां का बेटा' ही आजकल गरीबों के घर छुपाने के काम कर रहा हैं।"
मेवाणी ने यह बात उस संदर्भ में कही, जबकि गुजरात में ट्रंप के रोड शो के लिए दीवार बनाकर झुग्गी-झोपड़ियों को दुनिया की नजरों से छिपाने का प्रयास किया गया।
जिग्नेश ने अगले ट्वीट में लिखा, "इतना छुपम-छुपाई तो बच्चे भी नहीं खेलते, जितना मोदी सरकार खेल रही है, बेरोजगारी छुपाई, जीडीपी छुपाई, गरीबी छुपाई, कम खपत के आंकड़े छुपाए।" सरकार पर तंज कसते हुए मेवाणी ने लिखा,"अच्छे दिन' तो आ नहीं पाए इसलिए भाजपा सरकार अब जबरन अच्छे दिन दिखाने की तैयारी में है। फिर ये तथाकथित 'गुजरात मॉडल' पूरे देश में लागू होगा!"
अहमदाबाद नगर निगम ने इंदिरा ब्रिज से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रोड के किनारे एक दीवार बनवाई है। यह दीवार इसलिए बनाई गई, ताकि वहां बसी झुग्गी-झोपड़ियों पर डोनाल्ड ट्रंप की नजर न पड़े।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2T0tjnB
via
IFTTT
Social Plugin